ऊधमपुर (नेहा): जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले के बसंतगढ़ में विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों और सेना के जवानों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना के एक बहादुर को गंभीर चोटें आईं। बाद में इलाज के दौरान सेना का जवान बलिदान हो गया। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।