श्रीनगर (नेहा): दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के शुकरो केलर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि केलर के जंगल में कुछ गोलियों की आवाज सुनाई दी है। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और सुरक्षाबल स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे मुठभेड़ स्थल से दूर रहें। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सेना की संयुक्त टीम इलाके में मौजूद है और पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।