नई दिल्ली (नेहा): जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सावरदा पुलिया के पास देर रात एक बड़ा और भयावह हादसा हुआ। यहां एलपीजी गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक पलट गया और उसके बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान ट्रक में रखे एलपीजी सिलेंडर में लगातार धमाके होने लगे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, इस हादसे की चपेट में करीब 7 गाड़ियां आ गई।
बता दें कि ट्रक पलटने और सिलेंडरों में हो रहे विस्फोट के बाद से हाईवे पर भारी जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली। हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम और दमकल की टीम पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया गया है। अभी तक घायलों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि हाईवे पर एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था। पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी, जिसके कारण ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने के बाद सिलेंडर दूर खेतों तक जाकर गिरे और लगातार फटते रहे। इन धमाकों की आवाज करीब 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आग की ऊंची लपटों और विस्फोटों से पूरा इलाका गूंज उठा। इस दौरान गनीमत केवल यह रही कि हादसा बस्ती से थोड़ा दूर हुआ।