जम्मू (पायल): जम्मू-कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सांबा जिले की एक महिला ठग और उसके दो साथियों के खिलाफ बड़ा खुलासा किया है। इन तीनों पर बेरोजगार युवाओं से सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 50 लाख रुपये ठगने का आरोप है। पुलिस ने जांच पूरी कर आरोप पत्र (चार्जशीट) रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट जम्मू में दाखिल कर दिया है।
महिला सांबा जिले के रामगढ़ की रहने वाली है। पुलिस जांच में सामने आया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का लालच दिया और उनसे भारी रकम ऐंठ ली। आरोपियों की पहचान दिलिप सिंह निवासी बनतालाब, जम्मू और सुभाष चंदर निवासी रामगढ़ के रूप में हुई है।
यह मामला साल 2024 में सामने आया, जब जम्मू के कोट भलवाल निवासी बुबाल कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि उनके दोनों पढ़े-लिखे बेटों को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर आरोपियों ने उनसे 50 लाख रुपये ले लिए। इतना ही नहीं, ठगों ने फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी सौंप दिए, जो बाद में नकली निकले।
जांच के दौरान क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी, जालसाजी और साजिश के पक्के सबूत जुटाए। इसी आधार पर तीनों आरोपियों पर IPC की धारा 420, 465, 468 और 120-B के तहत केस दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच जम्मू के एसएसपी बेनाम तोश ने बताया कि आरोपी आदतन ठग हैं और लोगों की मेहनत की कमाई को नौकरी का लालच देकर हड़पते रहे हैं।
महत्वपूर्ण बात यह है कि इस महिला ठग के खिलाफ एक और मामला चल रहा है। साल 2025 में 1.27 करोड़ रुपये की ठगी का केस भी दर्ज हुआ है, जिसमें 9 पीड़ितों ने शिकायत की है। सभी को सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगा गया। पुलिस अधिकारियों ने जनता को चेतावनी दी है कि असली सरकारी भर्ती में कभी पैसे नहीं लगते। अगर कोई नौकरी के नाम पर पैसे मांगे तो समझ लें कि वह ठग है और ऐसे मामलों की तुरंत पुलिस को सूचना दें।