नई दिल्ली (राघव): हफ्ते की शुरुआत में तेजी के बाद अब सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 5 जुलाई 2025, शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमतों में ₹6,000 की बड़ी गिरावट देखी गई, जिससे 100 ग्राम का भाव घटकर ₹9,87,300 रह गया। इसी तरह 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹600 सस्ता होकर ₹98,730 पर आ गया।
1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच सोने में तेज़ी देखी गई थी जब 100 ग्राम पर ₹20,700 और 10 ग्राम पर ₹2,070 की बढ़त हुई थी। इसके मुकाबले अब आई गिरावट ने निवेशकों को सतर्क कर दिया है। वहीं, 22 कैरेट सोने की 100 ग्राम कीमत भी ₹5,500 गिरकर ₹9,05,000 हो गई है।
वायदा बाजार MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर भी सोने की कीमतों में दबाव जारी रहा। 4 जुलाई को अगस्त एक्सपायरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट ₹96,735 प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे लो तक फिसला और अंत में ₹96,988 पर बंद हुआ। हालांकि चांदी में थोड़ी मजबूती रही, सितंबर एक्सपायरी वाली सिल्वर ₹9 की बढ़त के साथ ₹1,08,438 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
वैश्विक बाजार में हाजिर सोना इस समय $3,340 प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है। ट्रेडिंग इकोनॉमिक्स के अनुसार, आने वाले हफ्तों में सोने में तेजी देखी जा सकती है, क्योंकि अमेरिकी राजकोषीय घाटे और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते निवेशक फिर से सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर सकते हैं।