मुंबई (नेहा): टीवी की दुनिया से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल हाल ही में जाने माने टीवी एक्टर अनुज सचदेवा पर हमला हुआ है। टीवी एक्टर ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। एक वीडियो बनाकर अनुज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि एक शख्स उन पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है।
अनुज सचदेवा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया। वीडियो अनुज की सोसाइटी के अंदर का है, जहां एक शख्स अनुज के पीछे भागता हुआ नजर आ रहा है और उन्हें मारने की कोशिश कर रहा है। इसके अलावा वीडियो में वह शख्स अनुज को भद्दी गालियां देता हुआ भी सुनाई दे रहा है। हालांकि इसके जवाब में अनुज सिर्फ अपना बचाव कर रहे हैं। बीच-बीच में शख्स गालियां देता और अनुज पर हमला करता है। यहां तक कि उसने एक डंडे से अनुज के सर पर भी डंडे से हमला किया, जिसके बाद उनका खून तक बहने लगा। हालांकि बाद में सिक्योरिटी की टीम बीच में आती है और बीच-बचाव करने को कीशिश करती है।

