नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज यानी 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अलीबाग स्थित अपने घर पर परिवार और करीबी दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर शाहरुख खान को करीबी लोग और फैंस से जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं। वहीं, फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने बर्थडे सेलिब्रेशन से खास तस्वीरें शेयर कीं और किंग खान को विश किया है।
फराह खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरुख खान के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। एक तस्वीर में फराह को किंग खान को गले लगाते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरी में वह उनके गाल पर किस देती नजर आ रही हैं। तस्वीरें पोस्ट करते हुए फराह खान ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे किंग शाहरुख खान, अगले 100 सालों तक यूं ही राज करते रहो’।
शाहरुख खान और फराह खान कैजुअल लुक्स में नजर आ रहे हैं। शाहरुख ग्रे टी-शर्ट और मैचिंग ट्राउजर्स में बेहद हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने ब्वाइट बीनी भी पहनी है। वहीं, फराह खान पिंक टॉप और ब्लैक ट्राउजर में नजर आईं। फैंस ने इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसाया। एक कमेंट में लिखा, ‘फराह, आप वाकई बहुत खास इंसान हैं, आपको पता है ना?’। दूसरे ने लिखा, ‘आह फराह, कितनी प्यारी तस्वीरें हैं।’ एक फैन ने कहा, ‘बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें हैं’, जबकि दूसरे ने लिखा, ‘ओएमजी, बर्थडे बॉय की पहली झलक।’


