साहिबाबाद (नेहा): टीला मोड़ थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में सोमवार देर रात को झुग्गियों में आग लग गई। आग से ही परिवार के चार बच्चों समेत छह लोग झुलस गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां से तीन बच्चों को छुट्टी दे दी गई। दंपती और एक बच्ची का इलाज चल रहा है। आग में दो झुग्गियां जल गईं। अग्निशमन कर्मियों के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग बुझा ली थी। मूल रूप से बिहार के प्रमोद सिकंदरपुर में झुग्गी में पत्नी संजू, बेटी गीता, किरन, चांदनी और शिल्पी के साथ रहते हैं। पास वाली झुग्गी में ही उनकी रिश्तेदार केसरी देवी परिवार के साथ रहती हैं। भांजे पिंटू ने बताया कि सोमवार रात को 10 बजे झुग्गी में आग लग गई।