नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली से इंदौर जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI2913 को शनिवार को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला। इसके बाद पायलटों ने तत्काल सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इंजन बंद कर विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस उतारने का फैसला किया।
एअर इंडिया प्रवक्ता के अनुसार, यह घटना 31 अगस्त को हुई। जैसे ही विमान ने दिल्ली से उड़ान भरी, कॉकपिट क्रू को तकनीकी समस्या का संकेत मिला। इसके तुरंत बाद विमान को सुरक्षित रूप से उतार दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और घबराने की कोई बात नहीं है।
फ्लाइट को निरीक्षण के लिए रोक दिया गया है। इस बीच यात्रियों को दूसरे विमान में स्थानांतरित किया जा रहा है, जो जल्द ही इंदौर के लिए रवाना होगा। घटना के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया, लेकिन पायलट और क्रू की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया