नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली की राजधानी में बुधवार सुबह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर घने कोहरे और धुंध ने हवाई यातायात की रफ्तार थाम दी। सुबह के वक्त विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिसका सीधा असर उड़ानों के संचालन पर पड़ा। खराब मौसम के चलते जहां 16 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा, वहीं 500 से ज्यादा उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 4:30 बजे से 8:30 बजे के बीच विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम दर्ज की गई। हालात उस समय और बिगड़ गए जब सुबह 6:30 से 7:00 बजे के बीच विजिबिलिटी घटकर सिर्फ 50 मीटर रह गई। इस दौरान उड़ानों की औसत देरी 34 मिनट रही, जबकि कुछ फ्लाइट्स को 29 मिनट से लेकर करीब 6.5 घंटे तक की देरी का सामना करना पड़ा।
इस अव्यवस्था की चपेट में रांची जाने वाली एक फ्लाइट भी आई, जिसे सुबह 6:45 बजे उड़ान भरनी थी। हालांकि, तकनीकी कारणों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से क्लीयरेंस में देरी के चलते यह फ्लाइट दोपहर करीब 1:20 बजे ही रवाना हो सकी। अचानक बने इन हालातों ने यात्रियों की परेशानियां और बढ़ा दीं।
एयरलाइंस कंपनियों और एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें। उधर, मौसम विभाग ने 25 और 26 दिसंबर को भी हल्के से मध्यम कोहरे की चेतावनी जारी की है, जिससे आने वाले दिनों में हवाई सेवाओं पर असर बने रहने की आशंका जताई जा रही है।

