नई दिल्ली (राघव): भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड में खूब बोला। 5 मैचों की सीरीज में उन्होंने 754 रन ठोके। वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए। एजबेस्टन में हुए टेस्ट में उन्होंने 430 रन बनाकर एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही। गिल पहली बार टेस्ट में कप्तानी भी कर रहे थे। अब शुभमन गिल मैदान के बाहर भी छा गए हैं। रेड फॉर रूथ स्पेशल ऑक्शन में खिलाड़ियों की जर्सी और कैप नीलाम की गई। इसमें शुभमन गिल की जर्सी सबसे महंगी बिकी।
शुभमन गिल की जर्सी 4600 ब्रिटिश पाउंड यानी लगभग साढ़े 5 लाख रुपये में नीलाम हुई। रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की जर्सी 4200 ब्रिटिश पाउंड (4.94 लाख रुपये) में बिकी। ऋषभ पंत की जर्सी 3400 ब्रिटिश पाउंड (4 लाख रुपये) और केएल राहुल की जर्सी 4000 ब्रिटिश पाउंड (4.70 लाख रुपये) में नीलाम हुई। इंग्लैंड के खिलाड़ियों में जो रूट की जर्सी सबसे महंगी बिकी। यह 3800 ब्रिटिश पाउंड (4.47 लाख रुपये) में नीलाम हुई तो बेन स्टोक्स की जर्सी पर 3400 ब्रिटिश पाउंड (4 लाख रुपये) की बोली लगी।