गिरिडीह (नेहा): सोमवार सुबह गावां थाना क्षेत्र के बिरने गांव में एक हृदयविदारक घटना घटी। रसोई की सफाई के दौरान 20 वर्षीय सुधा कुमारी करंट की चपेट में आ गई। घटना के बाद परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, सुधा कुमारी रसोई घर की सफाई कर रही थी। वह नंगे पैर थी और हीटर के बोर्ड को पानी से धो रही थी, तभी अचानक बिजली का झटका लगा और वह अचेत होकर गिर गई।
पानी और बिजली के खतरनाक मेल ने उसकी जान ले ली। यह घटना हमें बिजली से जुड़े उपकरणों के इस्तेमाल में लापरवाही के गंभीर नतीजों की ओर इशारा करती है। कई लोग सफाई या रखरखाव के दौरान बिजली उपकरणों को गीले हाथों से छू लेते हैं, जिससे जानलेवा घटनाएं हो सकती हैं। सुधा कुमारी की शादी महज आठ महीने पहले हुई थी। एक साधारण दिन की सफाई उसकी जिंदगी का आखिरी दिन बन जाएगी, यह किसी ने नहीं सोचा था। सुधा की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह हादसा एक बड़ी सीख देता है कि बिजली से जुड़े उपकरणों को लेकर कोई भी लापरवाही जानलेवा हो सकती है।


