बिहार(लक्ष्मी): बिहार के मुजफ्फरपुर जिले सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां खिड़की का शीशा तोड़कर मकान में घुसे बदमाश ने एक युवती का गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के समय युवती अपनी मां के साथ सो रही थी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह घटना जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र की है। मृतका की पहचान मोतिहारी के मधुबन थाना क्षेत्र के भरत प्रसाद की बेटी तन्नू के रूप में हुई है। तन्नू कुमारी अपनी मां के साथ मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में रहती थी। पिता मधुबन में ही हैं। बताया जा रहा है कि देर रात में अचानक कमरे में बदमाश घुसा और मां पर हमला करने लगा। वहीं तन्नू ने बीच-बचाव किया तो बदमाश ने टूटे शीशे से उसका गला रेत दिया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मीनापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून के धब्बे, टूटे शीशे के टुकड़े और अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।