नई दिल्ली (नेहा): नियमों को ताक पर रखकर दिल्ली के दो कारोबारियों ने गोवा में नाइट क्लब खोला था। नाइट क्लब की बनावट से लेकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था तक में भारी लापरवाही बरती गई थी। नतीजा यह हुआ कि 6 दिसंबर की रात को नाइट क्लब में लगी आग ने 25 लोगों की जान ले ली। इतने बड़े हादसे के बाद जब जिम्मेदारों को अपनी जिम्मेवारी उठानी थी, तब वो चुपचाप भारत छोड़कर भाग निकले। जी हां, गोवा के जिस बर्च बाई रोमियो लेन नाइट क्लब में बीते दिनों आग लगी थी, उसका मालिक भारत छोड़ कर थाईलैंड भाग चुका है। इस बात की जानकारी तब सामने आई जब सोमवार को मामले की जांच में जुटी टीम ने दिल्ली में क्लब मालिकों के ठिकानों पर छापेमारी की।
दरअसल बर्च बाई रोमियो लेन फायर इंसीडेंट की जांच में गोवा पुलिस लगातार तेजी से कार्रवाई कर रही है। FIR दर्ज होते ही पुलिस की एक टीम तुरंत दिल्ली रवाना की गई, जहां आरोपियों गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा के ठिकानों पर छापेमारी की गई। दोनों वहां मौजूद नहीं मिले, जिसके बाद उनके आवास पर कानून के तहत नोटिस चस्पा किया गया।
पुलिस ने बताया कि 7 दिसंबर की शाम तक दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया गया था। मुंबई इमिग्रेशन को जब संपर्क किया गया तो पता चला कि दोनों आरोपी 7 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6E 1073 से फुकेत के लिए रवाना हो गए थे, जबकि हादसा पिछली रात करीब आधी रात को हुआ था. इससे यह साफ होता है कि दोनों ने जांच से बचने की कोशिश की।


