नई दिल्ली (नेहा): सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आई है। सोमवार को सोने की कीमत एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गई। वहीं चांदी का दाम 800 रुपए प्रति किलो से अधिक कम हो गया। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक सोमवार को 24 कैरेट सोने का दाम 400 रुपये कम होकर 99,623 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। यह पहले 1,00,023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।
वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत घटकर 91,255 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसके अलावा 18 कैरेट सोने का दाम कम होकर 74,717 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं चांदी का दाम 883 रुपये कम होकर 1,14,050 रुपये प्रति किलो हो गया है।
एमसीएक्स पर भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आई। मंगलवार दोपहर 2:30 बजे गोल्ड के 3 अक्टूबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 124 रुपये कम होकर 99,277 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट में कीमत 342 रुपये कम होकर 1,13,250 रुपये थी। एक दिन पहले यानी सोमवार को भी सोने और चांदी की कीमत में कमी आई थी।
इंटरनेशनल मार्केट में कॉमैक्स पर सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में मिलाजुला कारोबार हुआ। सोने की कीमत 0.09 प्रतिशत घटकर 3,379 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 0.22 प्रतिशत बढ़कर 38.05 डॉलर प्रति औंस रही।