नई दिल्ली (नेहा): सोने के शौकीनों और निवेशकों के लिए 15 दिसंबर का दिन महंगा साबित हुआ। घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोमवार को सोने की कीमतों में तेज़ी देखी गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी, 2026 के एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर की कीमत सुबह 1,34,204 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 1,33,622 रुपए पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि शुरुआती कारोबार में ही सोने के भाव में लगभग 1,050 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई।


