नई दिल्ली (राघव): सोने-चांदी की कीमतों में फिर तेजी का दौरी जारी है। MCX पर आज (11 जुलाई) सोना 0.57 फीसदी उछल कर 97,242 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास था। वहीं चांदी के दाम अपने नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है। खबर लिखे जाने के समय चांदी की कीमत 1357 रुपए (1.24 फीसदी) की बढ़त के साथ 1,10,474 रुपए प्रति किग्रा पर है। कॉमेक्स पर भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी है।
निवेशकों और स्टॉकिस्ट की ताजा लिवाली के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 250 रुपए बढ़कर 98,670 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 98,420 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपए बढ़कर 98,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 98,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस बीच, चांदी की कीमतें बृहस्पतिवार को 1,04,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की नई मांग के चलते बृहस्पतिवार को सोने में तेजी दर्ज की गई।” उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर उनके संभावित प्रभाव को लेकर जारी अनिश्चितताओं ने सोने की कीमतों को सहारा दिया।”