नई दिल्ली (नेहा): उस दिन रात के करीब दस बजे रहे होंगे. अभी-अभी दुबई से आने वाली फ्लाइट IX-174 गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इस फ्लाइट से सूरत एयरपोर्ट पहुंचने वालों में एक मध्यम उम्र का कपल भी शामिल था। इस कपल की हरकतें ऐसी थी कि हर किसी की निगाह रह-रह कर इन्हीं पर आकर टिक रही थीं। इसी बीच, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इंटेलिजेंस विंग के एक अफसर की नजर अनायास इस कपल पर आकर टिक गई. बस यहीं से इस कपल का बुरा वक्त शुरू हो गया।
दरअसल, यह मामला 20 जुलाई की रात का है. फ्लाइट से डिबोर्ड होने के बाद यह कपल इमिग्रेशन एरिया की तरफ बढ़ रहा था। इसी बीच, सीआईएसएफ इंटेलिजेंस विंग के एक अफसर की निगाह इस कपल पर आकर टिक गईं। इस कपल की हरकतें और चाल दोनों ही असामान्य थीं। कमर की लकच और चलने का तरीका बता रहा था कि सबकुछ ठीक नहीं है। साथ ही, दोनों का बॉडी पॉश्चर भी सामान्य से अलग नजर आ रहा था। नतीजतन, सीआईएसएफ अफसर ने इस कपल का पीछा करना शुरू कर दिया।
करीब से जाकर मुआयना करने पर सीआईएसएफ अफसर ने महसूस किया कि दोनों के पेट के पास का हिस्सा हल्का सा उभरा हुआ है। इसके बाद, सीआईएसएफ अफसर को पूरा मामला समझने में देर नहीं लगी। यह कपल बैगेज लेकर जैसे ही टर्मिनल एग्जिट गेट की तरफ बढ़ा, सीआईएसएफ की टीम ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद, पूछताछ और तलाशी के लिए इस कपल को इंवेस्टिगेशन रूम लाया गया। तलाशी के दौरान सीआईएसएफ टीम को चौंकाने वाली बात पता चली।
सीआईएसएफ के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, दरअसल, दोनों ने पेट के ऊपरी हिस्से में करीब 28 किलो सोने पेस्ट चिपका रखा था। तलाशी के दौरान, युवती के कब्जे से 16 किलो और युवक के पास 12 किलो गोल्ड पेस्ट बरामद किया गया। अनुमान है कि इस गोल्ड पेस्ट से 20 किलो से अधिक शुद्ध सोना निकाला जा सकता है। आपको बता दें कि यह सूरत एयरपोर्ट के इतिहास की सबसे बड़ी सोने की बरामदगी है। बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 20 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।