नई दिल्ली (नेहा): भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिवल रश नाम से एक नई स्कीम शुरू की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में इस स्कीम की शुरुआत की गई है। होली, दिवाली, छठ जैसे त्योहारों पर रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। इस योजना के तहत राउंड पैकेज यानी की आने-जाने का किराया लेने पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट कैसे मिलेगी। कब से मिलेगी और सबसे जरूरी बात कि इसके लिए कंडीशन क्या है। आइए सब डिटेल में समझते हैं।
इस स्कीम के तहत आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करने पर वापसी के टिकट के बेस किराए पर 20% की छूट मिलेगी। उदाहरण के लिए अगर कोई यात्री दिल्ली से छठ के लिए बिहार या पूर्वांचल के किसी जिले में जा रहा है और उसने अपना टिकट दिल्ली से जाने का टिकट 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच और घर से वापसी का टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच बुक किया है तो उसे इसका लाभ मिलेगा। 20 प्रतिशत की जो छूट दी जाएगी वह उसके वापसी के टिकट के बेस किराए पर मिलेगी। अगर टिकट 1000 रुपये का है तो सिर्फ 800 रुपये ही देने होंगे।