चंडीगढ़ (राघव): केंद्र सरकार एक बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आई है, जिससे पंजाबियों की मौज लगने वाली है। दरअसल, दिल्ली और अमृतसर के बीच Bullet train के प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इस प्रोजेक्ट से पंजाब व हरियाणा के 321 गांवों की जमीन एक्वायर की जाएगी। जहां जमीन एक्वायर होने से जमीन मालिकों को मुआवजा कीमत से 5 गुना अधिक मिलेगा वहीं इससे लोगों का सफर भी काफी आसान हो जाएगी।
इस बुलेट ट्रेन के शुरू होने से पंजाब सहित दिल्ली-हरियाणा की जमीने एक्वयर की जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, 343 गांवों की जमीन एक्वायर की जाएगी। किसानों को जमीनों पर 5 गुना अधिक मुआवजा देने का ऐलान भी किया गया है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा जमीन पंजाब से खरीदी जाएगी, जिसमें जालंधर के 49, मोहाली के 39, लुधियाना के 37, फतेहगढ़ साहिब के 25, अमृतसर के 22, कपूरथला के 12 और रूपनगर व तरनतारन के एक-एक गांव शामिल होगा। ये प्रोजेक्ट जल्द ही शुरू होने जा रहा है, जिसे पंजाब वासियों को काफी बड़ा फायदा होगा।
बता दें कि केंद्र सरकार के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से लोग सिर्फ 2 घंटे में दिल्ली-अमृतसर का सफर तैय कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस प्रोजेक्ट की लागत 61 हजार करोड़ रुपए है। इस Bullet Train के शुरू होने से अमृतसर व दिल्ली के बीच का सफर आसान हो जाएगा।