जम्मू (पायल) : जम्मू के मढ़ ब्लॉक के फलाए मंडाल क्षेत्र के सभी गांवों के वाहनों के लिए रिंग रोड टोल प्लाजा को पूरी तरह टोल-मुक्त (टोल-फ्री) कर दिया गया है। इस निर्णय से स्थानीय नागरिकों, किसानों, छोटे-बड़े व्यापारियों, दूध-फल सब्जियां बेचने वालों तथा रोजाना स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और काम पर आने-जाने वाले हजारों वाहन चालकों को भारी राहत मिली है। पहले इस टोल प्लाजा पर 50 से 150 रुपए तक का टोल देना पड़ता था, जिससे मासिक खर्च हजारों रुपए तक पहुंच जाता था। अब स्थानीय वाहनों को बिना एक पैसा दिए भी 24 घंटे आवाजाही की पूरी छूट मिल गई है। यह कदम न सिर्फ लोगों की जेब को राहत देगा, बल्कि क्षेत्र में यातायात को और सुगम बनाएगा तथा छोटे व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस ऐतिहासिक निर्णय की घोषणा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मढ़ ब्लॉक के विधायक सुरेंद्र कुमार मुख्य अतिथि थे। इसके साथ ही गंगाधर शास्त्री महाराज जी (सेहांजना समाधि), मंडल अध्यक्ष अमरजीत कौर विशिष्ट अतिथि रहीं। इस मौके पर क्षेत्र के पूर्व सरपंच, पूर्व पंच, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, युवा नेता तथा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
विधायक सुरेंद्र कुमार ने कहा कि आज क्षेत्रवासियों की एक बड़ी मांग पूरी हुई है। यह टोल-मुक्ति स्थानीय लोगों के लिए नए साल से पहले का तोहफा है। गंगाधर शास्त्री महाराज ने कहा कि यह निर्णय क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

