नई दिल्ली (नेहा): आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक तस्वीर शेयर कर दिल्ली का सियासी पारा हाई कर दिया है। AAP ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के पति आधिकारिक मीटिंग में शामिल होते हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल से एक पोस्ट कर लिखा, ‘दिल्ली में चल रही है फुलेरा की पंचायत की सरकार!? मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी एक मीटिंग करती हैं, इस मीटिंग में तमाम अधिकारी और कर्मचारी शामिल होते हैं। लेकिन CM साहिबा के बगल में कुर्सी लगाकर उनके पति मनीष गुप्ता बैठे हैं।’
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है, ‘दिल्ली सरकार बनी फुलेरा पंचायत, जैसे फुलेरा की पंचायत में महिला प्रधान के पति प्रधान की तरह काम करते थे , आज दिल्ली में CM के पति आधिकारिक मीटिंग में बैठ रहे हैं। हमने पहले भी बताया था कि CM आले पति आधिकारिक मीटिंग में बैठते हैं , अधिकारियों के साथ मीटिंग और इंस्पेक्शन करते हैं। ये पूरी तरह से असंवैधानिक है।’
भारद्वाज ने आगे लिखा, ‘देश की राजधानी में प्रजातंत्र और संविधानिक व्यवस्था का इस तरह मजाक बनाया जा रहा है। परिवारवाद पर पानी पी-पी कर कांग्रेस को गालियों देने वाली भाजपा बयाये- ये परिवारवाद नहीं है तो क्या है? क्या दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी की मुख्यमंत्री के पास कोई ऐसा कार्यकर्ता नहीं बचा है जिसपर वो भरोसा कर सकें? ऐसा क्या काम है जो सिर्फ परिवार वाला ही कर सकता है?’
उन्होंने कहा, ‘ऐसे क्या कारण हैं कि CM अपने पति की अथॉरिटी स्थापित करना चाहती हैं? क्यों इस तरह से अपने पति को सरकारी प्रशासनिक सिस्टम का हिस्सा बनाया जा रहा है? ये फोटो CM रेखा गुप्ता के इंस्टाग्राम से ली गई हैं । CMO के आधिकारिक Instagram अकाउंट पर भी यही फोटो डाली हुई हैं।’