नई दिल्ली (नेहा): गोविंदा के फैंस के लिए गुड न्यूज है। बताया जा रहा है कि वो बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं, वो भी सलमान खान के साथ। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। इनकी ‘पार्टनर’ भी ब्लॉकबस्टर थी। अब खबर है कि दो दशक के बाद ये जोड़ी फिर से पर्दे पर वापसी कर रही है। ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने कहा, ‘हां, सलमान खान और गोविंदा एक प्रोजेक्ट पर साथ आ रहे हैं। फिल्म अभी शुरुआती दौर में है और अभी इसका टाइटल तय नहीं हुआ है। फिलहाल डिटेल्स को सीक्रेट रखा जा रहा है, लन फैंस इनके रीयूनियन की उम्मीद कर सकते हैं।’
मालूम हो कि सलमान और गोविंदा ने साल 2007 में डेविड धवन की ‘पार्टनर’ फिल्म में साथ काम किया था। इनकी कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है। दोनों की जोड़ी को खूब सराहा जाता है। सलमान खान ने गोविंदा संग काम करने को लेकर ‘बिग बॉस 19’ में हिंट दिया था, जब चीची की वाइफ सुनीता शो में आई थीं। हालांकि, फैंस अब ऑफिशियल ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। गोविंदा ने सोशल मीडिया पर भी कमबैक का हिंट दिया था। उन्होंने फिल्म सिटी से अपनी फोटो सेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, ‘नई शुरुआत के लिए एकदम तैयार।’


