अबुजा (राघव): नाइजीरिया की सेना ने बुधवार को जानकारी दी कि उत्तर-मध्य नाइजर राज्य में ‘मैरिगा काउंसिल एरिया’ के जंगलों में छिपे सैकड़ों बंदूकधारियों के साथ संघर्ष हुए, जिसमें 14 सैनिक शहीद हो गए और 10 अन्य घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार करीब 300 हथियारबंद अपराधी ‘क्वानर दुथसे फॉरेस्ट’ से निकल कर स्थानीय गांवों पर हमला करने की तैयारी कर रहे थे।
इस वारदात की सूचना मिलने पर सेना ने प्रभावी जवाबी कार्यवाही की — जिसमें “प्रिसिजन स्ट्राइक” और पैदल अभियान शामिल थे, ताकि उन्हें रोका जा सके। ऑपरेशन के दौरान 14 सैनिकों की मौत हुई, 10 सैनिक घायल हुए और बंदूकधारियों को भी भारी क्षति पहुंचाई गई।
नाइजीरिया के इस हिस्से में सशस्त्र गिरोहों और आतंकी गुटों की सक्रियता पहले से चिंता का विषय रही है। सेना लगातार ऐसे खतरों से निपटने के लिए अभियान चला रही है।