गुरुग्राम (नेहा): पत्नी से घर में झगड़ा करके एक ऑटो चालक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला खेड़की दौला क्षेत्र में ग्रैंड फोर्ड सेक्टर 81 का है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि उसके पति ने दो दिन पहले शनिवार को शराब पीने के उससे झगड़ा किया था।
उसके बाद वह अपनी ऑटो लेकर कहीं चला गया था। इस बीच वह घर नहीं आया। अब सोमवार को 30 वर्षीय सत्यम का शव पेड़ से लगे फांसी के फंदे से लटकता मिला है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। घटनास्थल के पास ही उसका ऑटो भी बरामद किया गया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेड़की दौला क्षेत्र में ग्रैंड फोर्ड सेक्टर 81 के सामने एक व्यक्ति सत्यम चतुर्वेदी ने सड़क किनारे पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव सोमवार सुबह लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। 30 वर्षीय सत्यम उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का रहने वाला था। सत्यम की पत्नी ने बताया कि दो दिन पहले शराब पीकर उसके साथ झगड़ा किया था।
उसके बाद से वह घर पर नहीं आया। सत्यम ऑटो चलाता था। जहां उसने आत्महत्या की वहां मौके पर ऑटो भी खड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले को विभिन्न दृष्टिकोण से भी जांच कर रही है। वहीं, सड़क किनारे पेड़ से झूलती लाश को देखकर राहगीर सहम गये।