सरायतरीन (नेहा): वर्ष 2026 में प्रस्तावित हज यात्रा के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 जुलाई से बढ़ाकर 7 अगस्त कर दी गई है। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने दी। इच्छुक हज यात्री हज कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की वेबसाइट hajcommittee.up.gov.in या सुविधा मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
हज आवेदन प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न मदरसों में निशुल्क हज सुविधा केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। साथ ही कलक्ट्रेट परिसर स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
बताया कि एक कवर में अधिकतम पांच लोग ही आवेदन कर सकते हैं। यदि कोई महिला 45 वर्ष से अधिक आयु की है तो वह बिना मेहरम श्रेणी में अकेले भी आवेदन कर सकती है। वहीं 65 वर्ष से अधिक आयु के सभी आवेदकों के लिए 18 से 60 वर्ष की आयु वाला एक सहयोगी अनिवार्य है।
इसी तरह 65 वर्ष से अधिक आयु की महिला हाजियों के साथ एक महिला सहयोगी का होना आवश्यक है। 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को इस बार आवेदन की पात्रता नहीं दी गई है। हज ट्रेनर मोहम्मद अली ने बताया कि कई ऐसे पुरुष हाजियों ने आवेदन नहीं किया है जिनकी पत्नी, बहन या बेटी का पासपोर्ट तैयार नहीं हो पाया है।
ऐसे लोगों से अपील की गई है कि वे हज फार्म समय से भर दें। क्योंकि चयनित हाजियों के लिए महिलाओं को उनके कवर में बाद में जोड़े जाने का विकल्प उपलब्ध होता है, बशर्ते उस कवर में पहले से पांच लोगों की संख्या न हो और चयन सूची में नाम आ चुका हो।
उन्होंने कहा कि एक बार फार्म भरना और चयन सूची में नाम आना आवश्यक है, तभी महिला को हज कवर में जोड़ा जा सकता है। इसलिए पहले ही कवर में अतिरिक्त जगह अवश्य रखें ताकि बाद में सुविधा से अपनी हज्जन को शामिल किया जा सके। यह प्रक्रिया विशेष रूप से उन हाजियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी जो परिवार सहित हज यात्रा की योजना बना रहे हैं लेकिन पासपोर्ट संबंधी देरी से चिंतित हैं।