सोनीपत (नेहा): हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव मोई माजरी की बहू आशा धीरयान ने कौन बनेगा करोड़पति में 5 लाख रुपये जीते हैं। आशा को उनकी मां का एक ताना मारा था कि साल 2020 के लॉकडाउन के दौरान, जब आशा पढ़ाई में लगी थीं, तभी उनकी मां माला देवी ने कहा – “इतनी किताबें पढ़कर क्या फायदा, जब तक तुम KBC में नहीं जाती।”
यह वाक्य साधारण नहीं था, बल्कि आशा की ज़िंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया। आज वही आशा कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन-17 में पहुंची हैं, न केवल 5 लाख रुपये जीतकर अपने सपनों को साकार किया है, बल्कि कई लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।