सिरसा (राघव): जिला के ऐलनाबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बाइक सवार युवक के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में ऐलनाबाद के ठोबरिया गांव निवासी कश्मीर सिंह उर्फ राजू ने बताया कि शनिवार को वह अपने चचेरे भाई बचन सिंह के साथ मजदूरी के लिए ऐलनाबाद आया था। शाम को काम खत्म होने के बाद करीब साढ़े आठ बजे वे दोनों घर जाने के लिए ठोबरिया रोड पर खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे।
तभी दमदमा गांव निवासी गुरभेज सिंह वहां आया और उन्होंने उससे लिफ्ट मांगी। गुरभेज की स्वीकृति पर वे दोनों उसकी बाइक पर बैठकर वहां से रवाना हुए। गांव जाने के लिए मनसा राम की ढाणी से थोड़ा आगे पहुंचने पर पीछे से एक कार चालक अपनी गाड़ी को लापरवाही व तेज गति से चलाता हुआ आया और उनकी बाइक में टक्कर मारकर मौका से गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना में वे तीनों बाइक सहित सड़क पर गिर गए। एक्सीडेंट में उसे व चालक गुरभेज सहित चचेरे भाई बचन सिंह को गंभीर चोटें लगी और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में लगी चोटों के कारण उसके चचेरे भाई बचन सिंह की मौका पर ही मौत हो गई। उन्हें घायलावस्था में राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के हवाले कर हुए अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।