भिवानी (राघव): चरखी दादरी जिले के बाढड़ा कस्बे में बीती देर रात एक ऑयल मिल में आग गई। आगजनी के कारण मिल रखा हुआ स्टॉक जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर ईआरवी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार बाढड़ा निवासी मुकेश कुमार ने बाढड़ा में श्रीश्याम ऑयल मिल लगा रखी है। सोमवार रात को मिल में बिनौले से तेल निकाला जा रहा था। उसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने से रिफाइनरी का हीटर फट गया, जिससे एकदम से आग भड़क गई। आग लगने की घटना की सूचना डायल 112 पर कॉल करके दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड और ईआरवी टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब 3 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया।
मिल मालिक मुकेश कुमार ने बताया कि रिफाइनरी का हीटर फटने के कारण आग लग गई। उन्होंने कहा कि आग के कारण मशीन, बिनौले, खल के स्टॉक और ऑयल आग से जल गए। इससे लाखों का नुकसान हुआ है।