पलवल (नेहा): एंटी नारकोटिक सेल होडल टीम ने 11 ग्राम हेरोइन के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित को अदालत से दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। आरोपित के विरुद्ध दो दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं। एंटी नारकोटिक्स सेल होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर ने बताया कि बुधवार रात को उनकी टीम होडल के हसनपुर चोक पर मौजूद थी। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि नया नंगला का रहने वाला वेदन नशीला पदार्थ हेरोइन बेचने का अवैध काम करता है। जो आज भी बगीची मंदिर के पास बेचने के लिए खड़ा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वेदन को पकड़ लिया।
नोडल अधिकारी डीएसपी कुलदीप सिंह की निगरानी में आरोपित की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से पालीथिन में सफेद रंग का नशीला पदार्थ बरामद हुआ, जो जांच में हेरोइन पाया गया। बरामद हेरोइन का वजन 11 ग्राम था। आरोपित को गिरफ्तार कर थाना होडल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित के विरुद्ध मादक पदार्थ तस्करी, शराब तस्करी, जुआ अधिनियम, मारपीट आदि संगीन धाराओं में करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं। टीम द्वारा बरामद नशा तस्करी के स्रोत का पता लगाने के लिए आरोपित को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।