नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली-एनसीआर के संबंध में मौसम विभाग ने शुक्रवार को एक बार फिर चेतावनी जारी की है। लेटेस्ट वेदर रिपोर्ट में अगले तीन घंटों में फरीदाबाद फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, करनाल, नूंह, पलवल, पानीपत और सोनीपत में मूसलाधार बारिश होने की आशंका जताई गई है। बीते कुछ दिनों से बेतरतीब बारिश से सराबोर यहां के निवासियों को जलभराव आदि के कारण ट्रैफिक जाम आदि का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते एक सप्ताह में सामान्य से 48 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।
यमुना नदी के पानी का उफान झेल रहे दिल्ली-एनसीआर पर मौसम भी कोई मेहरबानी नहीं दिखा रहा है। जोरदार बारिश से जहां लोगों को दिनचर्या में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं जलभराव के चलते कई शहरों के ट्रैफिक की कमर टूट सी गई है। हरियाणा में बीते अगस्त माह तक मानसून सामान्य से 24.1 प्रतिशत अधिक रहा, जिसमें अधिकांश जिलों में भारी वर्षा हुई। गत मंगलवार को 24 घंटे की अवधि में भारी वर्षा दर्ज की गई, जिसमें गुरुग्राम (140 मिमी), झज्जर (120 मिमी) और पलवल (100 मिमी) में काफी मात्रा में वर्षा हुई।