जम्मू (नेहा): गणतंत्र दिवस 2026 से पहले जम्मू-कश्मीर में 3-4 संदिग्ध देखे गए हैं, जिसके बाद से यह सवाल उठ रहा है कि क्या जम्मू-कश्मीर में कहीं फिर से तो किसी बड़ी घटना की साजिश नहीं हो रही है।
दरअसल, अखनूर के समाह क्षेत्र में स्थानीय युवक ने बीती रात 3–4 संदिग्धों को देखने का दावा किया। सूचना के बाद सुबह से ही समाह के नौ- दा-नाला, सुमाह क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस व एसओजी के कई जवान जंगलों में संदिग्धों की तलाशी में जुटे हैं।


