नई दिल्ली (नेहा): पटना हाईकोर्ट से बिहार कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने कांग्रेस को AI से बनी पीएम मोदी और उनकी मां की वीडियो हटाने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में कांग्रेस ने पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां हीरा बा की एआई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। मामले में सुनवाई करते हुए 17 सितंबर को पटना हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है।
पटना हाई कोर्ट के मुख्य कार्यकारी न्यायाधीश पीबी बजंतरी की ने कांग्रेस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वीडियो हटाने का आदेश दिया है। बिहार कांग्रेस ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जारी किया था। इसमें दिखाया जाता है कि पीएम मोदी के सपने में उनकी दिवंगत मां आती हैं। वह बिहार में पीएम मोदी की राजनीति को आलोचना करती दिखाई देती हैं।