नई दिल्ली(लक्ष्मी): हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में बेटे ने पैसों के लिए मां को मौत के घाट उतार दिया। आरोपित मां से पैसे मांग रहा थ। इस पर दोनों में विवाद हुआ। पैसे न देने पर इकलौते बेटे ने मां के सिर पर कपड़ों की प्रेस से वार कर हत्या कर दी।
वारदात के वक्त 48 वर्षीय सोमलता और उसका 24 वर्षीय बेटा ही घर पर थे। बताया जा रहा है आरोपित ने खाना खाते वक्त अपनी मां के सिर पर वार कर हत्या की। इसके बाद अपना गुनाह छिपाने के लिए ऐसी साजिश रची कि पुलिस को भी उलझा कर रख दिया।
वारदात के बाद उसने दरवाजा बंद कर लिया और खुद भी बेहोश होने का नाटक किया। उसने लोगों को बताया कि यहां गाड़ी में तीन से चार लोग आए थ। जिन्होंने उसे कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया व उसकी मां की हत्या कर फरार हो गए।
पुलिस उसकी बातों में उलझ गई व एसपी हमीरपुर ने अलग-अलग टीमें गठित कर हत्यारों की तलाश में भेज दीं। लेकिन देर शाम शक के आधार पर महिला के बेटे को भी पुलिस थाने में लाया गया व उससे गहन पूछताछ की गई।
पुलिस पूछताछ के दौरान वह हड़बड़ा गया व यहीं पुलिस को शक हुआ कि दाल में कुछ काला है। बुधवार सुबह पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने भी भाेरंज थाने में पहुंचकर युवक से पूछताछ की, इस दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
भोरंज उपमंडल के बैलग गांव में बीते कल मंगलवार को यह हत्या हुई थी। पुलिस ने शक के आधार पर महिला के बेटे को हिरासत में लिया था। आज बुधवार सुबह पुलिस ने आरोपित को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
युवक चंडीगढ़ में किसी निजी कंपनी में नौकरी करता था। उसने एक गाड़ी ली थी, जिसके लिए वह मां से पैसे की मांग कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। युवक पैसों के लिए इस कद्र तैश में आ गया व यह भी भूल गया कि जिसे वह मारने जा रहा है, वह उसे जन्म देनी वाली मां है।