कुल्लू (नेहा): जिला कुल्लू में बीती रात हुई भारी बारिश के चलते लगघाटी के समाना में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने से तीन दुकान और एक बाइक बाढ़ की चपेट में बह गई है। बादल फटने से आई बाढ़ से लोगों के खेतों को भी नुकसान हुआ है। अब जिला प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इसके अलावा बादल फटने से आई बाढ़ से सरवरी नाला उफान पर है। भूतनाथ मंदिर के पास बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं और यहां डंगा नदी में समाने की कगार पर है।
हनुमान बाग को जोड़ने वाला पैदल पुल भी टूटने की स्थिति में पहुंच गया है। सरवरी में भी पैदल पुल को काफी नुकसान हुआ है। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा मंगलवार को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 2:00 बजे लगघाटी के समाना में बादल फट गया। बादल फटने की आवाज सुनते ही ग्रामीण अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।
हालांकि, इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन भारी बारिश के चलते नाले का मलबा लोगों के घरों में भी जा घुसा। लगघाटी में बादल फटने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने सरवरी में नदी नाले किनारे झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी खाली करवाया।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि जिला कुल्लू में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। ऐसे में कई इलाकों में निगम की बसें भी नहीं चल पा रही है और सड़के भी वाहनों के लिए बंद पड़ी हुई है। मंगलवार को जिला कुल्लू के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया कि वह खराब मौसम को देखते हुए नदी नालों का रुख बिल्कुल भी ना करें।