जम्मू (राघव): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पहलगाम से लगभग पांच किलोमीटर दूर चरमपंथी हमले की जगह बैसरन इलाक़े में पहुंचे। इससे पहले अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में पहुंचे मृतकों के शवों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की। वहीं कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल भी मृतकों के शवों को श्रद्धांजलि देने श्रीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने पहलगाम हमले पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा, “हम यहां मृतकों को श्रंद्धाजलि देने आए हैं. यह घटना बहुत दुखद और निंदनीय है। पूरे देश के लोग पीड़ित परिवारों के साथ हैं. हम सभी अपने देशवासियों के साथ मजबूती से खड़े हैं।”