नई दिल्ली (नेहा): एशिया कप और महिला वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब हांगकांग सिक्सेस 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिलने वाला है। हालांकि, इस बार मुकाबला इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व खिलाड़ियों के बीच होने वाला है। 7 नवंबर से हांगकांग सिक्सेस के नए सीजन की शुरुआत होने जा रही है और इसका फाइनल 9 नवंबर को होगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है और दिनेश कार्तिक को टीम की कमान सौंपी गई है।
7 से 9 नवंबर तक हांगकांग के मोंग कॉक में हांगकांग सिक्सेस 2025 खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली इस टीम में रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, भरत चिपली, शाहबाज नदीम और घरेलू अनुभवी प्रियांक पांचाल को शामिल किया गया है।
पिछले सीजन में खेले दो खिलाड़ियों को इस बार भी भारतीय टीम रखा गया है। पिछली बार भारत की कप्तानी रॉबिन उथप्पा के हाथों में थी। वहीं, इस सीजन दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी भारत के लिए खेलने वाले थे, लेकिन चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
हांगकांग सिक्सेस में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 3-3 के चार ग्रपों में बांटा गया है। भारत को पाकिस्तान और कुवैत के साथ ग्रुप सी में रखा गया है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। दोनों टीमें 7 नवंबर को आमने-सामने होंगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.05 बजे से शुरू होगा।


