मुंबई (नेहा): अक्षय कुमार की सिक्योरिटी कार का सोमवार को मुंबई में एक्सीडेंट हो गया। घटना तब हुई जब एक्टर और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना एयरपोर्ट से अपने जुहू वाले घर जा रहे थे। इस हादसे में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर घायल हुआ। अब उसके भाई का बयान सामने आया है। ऑटो रिक्शा ड्राइवर की हालत को लेकर उन्होंने अपडेट साझा किया है।
ऑटो-रिक्शा ड्राइवर के भाई मोहम्मद समीर ने एएनआई से की गई बातचीत में कहा, ‘यह घटना रात करीब 8 से 8.30 बजे हुई। मेरा भाई रिक्शा चला रहा था, तभी उसके पीछे अक्षय कुमार की इनोवा और एक मर्सिडीज थीं। जब मर्सिडीज ने इनोवा को टक्कर मारी, तो इनोवा रिक्शा से टकरा गई। नतीजतन, मेरा भाई और एक दूसरा यात्री कार के नीचे फंस गए। पूरा रिक्शा बर्बाद हो गया। मेरे भाई की हालत बहुत गंभीर है।
मेरी बस यही गुजारिश है कि मेरे भाई का ठीक से इलाज हो और रिक्शे के नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाए। हमें और कुछ नहीं चाहिए।’ मुंबई पुलिस ने भी इस एक्सीडेंट काे लेकर जानकारी साझा की है। पुलिस के अनुसार जुहू इलाके में दो कारों और एक ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर में दो लोग घायल हो गए। इस हादसे में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की एस्कॉर्ट कार भी शामिल थी। बाद में घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया।’ बताते चलें की इस कार हादसे में अक्षय कुमार और ट्विंकल सुरक्षित बताए गए हैं।


