भोपाल (नेहा): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा आकाश मैरिज गार्डन के पास उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई।
बताया जा रहा है कि कार में चार युवक सवार थे। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार सीधा जाकर खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चौथा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस और एम्बुलेंस को फोन कर सूचना दी, लेकिन किसी भी तरह की मदद एक घंटे तक नहीं पहुंची। हैरानी की बात यह है कि हादसे की जगह थाने से ज्यादा दूर नहीं थी, इसके बावजूद पुलिस एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक भोपाल के ही रहने वाले थे। घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों को सूचित किया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार की स्पीड कितनी थी और क्या हादसे के समय चालक नशे की हालत में था। साथ ही CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि दुर्घटना की असली वजह सामने आ सके।