जैसलमेर (नेहा): राजस्थान के जैसलमेर में ट्रक से एक कैंपर गाड़ी टकराने चार लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे में मरने वालों में एक वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात लाठी पुलिस थाना इलाके में उस समय हुई जब पीड़ित क्षेत्र में शिकारियों द्वारा हिरण के शिकार के बारे में मिली सूचना की जांच करने जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण कैंपर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी चार लोग फंस गए, जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वन्यजीव कार्यकर्ता राधेश्याम विश्नोई, श्याम प्रसाद, कवराज सिंह भदौरिया और सुरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है।