शहडोल (राघव) : शहडोल में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। जहां सीमेंट लोड पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पिकअप सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राम प्रसाद उर्फ लल्ला व भूरा कोल के रूप में हुई है। वहीं पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जा रहा कि हादसा जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चौखड़िया मार्ग पर हुआ। जहां जैतपुर कामता से पिकअप में सीमेंट लोडकर खामिडोल जा रहा था, जो सड़क पर बैल के आने से अनियंत्रित होकर पलट गया।