गिरिडीह (नेहा): झारखंड के गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा हो गया। सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक गांडेय में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया।
इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती का दिया है। वहीं, पुलिस मृतकों की पहचान में जुट गई है।