रांची (नेहा): झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत कराईकेला पुलिस थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि रविवार रात डेढ़ दो बजे चारों युवा एक ही बाइक में सवार थे जिसमें दो युवतियां भी थीं। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ट्रक से आगे निकलना चाह रहे थे जिससे दोनों की आपस में टक्कर हो गई। घटना में सभी बाइक सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के केरा में एक दूसरी दुर्घटना भी हुई, जिसमें एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल व्यक्ति को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

