नालंदा (नेहा): बिहार के नालंदा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना जिले के चंडी थाना इलाके के दौलतपुर गांव के पास की है। एक मृतक की पहचान मनियारपुर निवासी रंजन कुमार के पुत्र आयुष्मान कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई। बताया जा रहा है कि आयुष अपने चचेरे भाइयों के साथ पूजा कर बाइक से लौट रहा था, तभी दौलतपुर गांव के पास एक सामने से आ रही बाइक से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार लोग घायल हो गए। इसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर इलाज के दौरान आयुष की मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार एक युवक की भी मौत हो गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। दूसरे मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।