नई दिल्ली (नेहा): GST में कटौती के बाद से ऑटोमोबाइल सेक्टर में हलचल देखने को मिल रही है। केंद्र सरकार ने हाल ही में स्कूटर, मोटरसाइकल, गाड़ी समेत कई वाहनों पर जीएसटी में कटौती का ऐलान कर दिया है। नए जीएसटी स्लैब 22 सितंबर से लागू होंगे। इसमें दोपहिया वाहनों पर लगने वाले जीएसटी को 18% कर दिया गया है। पहले इन वाहनों पर 28% जीएसटी लगता था। टैक्स में कटौती होने से वाहनों की कीमत में भी कमी आएगी। Honda Activa और TVS Jupter दोनों ही देश में सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाले और बिकने वाले स्कूटर हैं। ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं को जीएसटी घटने से इनकी कीमत कितनी कम होगी। आइए आपको बताते हैं जीएसटी कम होने से इन स्कूटरों की कीमत पर कितना असर पड़ेगा।
सरकार ने नए GST स्लैब को मंजूरी दी है। इसके तहत देश में 350cc से कम क्षमता वाले टू-व्हीलर्स पर 28% जीएसटी को घटाकर 18% कर दिया है। इससे दोपहिया वाहनों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि देश में बिकने वाले ज्यादातर दोपहिया वाहन 350cc तक के सेगमेंट में आते हैं। इसलिए स्कूटरों की कीमत में अच्छी-खासी कमी आएगी। होंडा एक्टिवा और टीवीएस जूपिटर दोनों ही स्कूटर 350cc से कम क्षमता वाले हैं। इसलिए इनकी कीमतें भी कम होंगी। इसलिए अगर आप नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसकी कीमत में होने वाली कटौती के बारे में जान लीजिए।
कीमत की बात करें तो पहले देश में होंडा एक्टिवा का प्राइस 81,045 रुपये था, जिसमें 28% जीएसटी भी शामिल होता था। 22 सितंबर के बाद से 18% जीएसटी लगना शुरू हो जाएगा, जिससे इसकी कीमत 72,940 रुपये हो सकती है। वहीं, 28% जीएसटी लगने से टीवीएस जूपिटर 110 की पहले कीमत 78,631 रुपये थी, जो अब 18% जीएसटी लगने के बाद 70,767 रुपये हो सकती है। इसी तहत सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत में भी कमी आएगी। पहले इसकी कीमत 84,300 रुपये थी, जो अब 75,870 रुपये हो सकती है।