नई दिल्ली (नेहा): मलाइका अरोड़ा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेज में शामिल हैं, जिनके पीछे ट्रोल्स किसी ना किसी बात को लेकर पड़े रहते हैं। कभी उन्हें रिलेशनशिप्स को लेकर जज किया गया। तो कभी वॉक के लिए ट्रोल किया गया। लेकिन एक्ट्रेस को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ती रहती हैं।
एक इंटव्यू में मलाइका ने फैशन, फिटनेस और पर्सनल लाइफ पर बात की। उन्होंने लोगों की जजमेंट पर रिएक्ट किया। एक्ट्रेस का कहना है वो हमेशा अपने दिल की सुनती हैं। तभी ऐसी निगेटिव बातों को इग्नोर कर पाती हैं।
लोगों के विचारों से डील करना मुश्किल होता है। क्योंकि वो आपको ज्ञान देना पसंद करते हैं। मैं अपने करियर, कपड़ों और रिलेशनशिप्स को लेकर हमेशा जज हुई हूं। लेकिन जिस दिन मैंने खुद को एक्सप्लेन करना छोड़ा, मैंने खुद को फ्री महसूस किया। ये मेरा सबसे बड़ा टेकवे है। जो नरेटिव आप खुद को लेकर लिखते हो, जिंदगी में बस वो ही मैटर करता है।
मुझे बेहद बोल्ड और बेबाक बोला गया। लेकिन सच कहूं तो इसे मैं सम्मान के तौर पर लेती हूं. अगर मैं किसी के लिए बहुत ज्यादा हूं, तो शायद वो मेरे लिए काफी ही नहीं है। मलाइका ने बताया कि उन्होंने हमेशा से जिंदगी अपने शर्तों पर जी है। चाहे वो फैशन हो, फिटनेस हो या पर्सनल चॉइस। जब तक आप खुद के साथ ईमानदार नहीं होंगे, तब तक रियल कॉन्फिडेंस नहीं आएगा. उनका मानना है सेल्फ डाउट होना नेचुरल चीज है। मलाइका के लिए कॉन्फिडेंस का मतलब है अनिश्चितता की तरफ ग्रेस के साथ बढ़ना।
वर्कफ्रंट पर मलाइका ने कई आइटम सॉन्ग किए हैं। फिल्म ‘छैया छैया’ और ‘मुन्नी बदनाम’ उनके हिट सॉन्ग हैं. उनकी पर्सनल लाइफ ज्यादा हाईलाइट रही। 2017 में अरबाज खान संग उनका तलाक हुआ. एक्स कपल का एक बेटा है। अरबाज जहां दूसरी शादी कर सेटल हो चुके हैं। वहीं मलाइका का अर्जुन कपूर संग अफेयर था। अब उनका ब्रेकअप हो चुका है। मलाइका और अर्जुन रिश्ता टूटने के बाद भी दोस्त बने हुए हैं |