नई दिल्ली (नेहा): तृप्ति डिमरी पिछले काफी समय से अपने काम को लेकर चर्चाओं में आई हुई हैं। जिस तरह की फिल्में और किरदार इन्होंने अदा किए हैं, हर जगह इनकी बातें हो रही है। पर तृप्ति ने फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच अपने काम से खुद की जगह खुद ही बनाई है। उनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं रहा है, जिसने उनकी कोई मदद की हो।
हाल ही में एक इंटरव्यू में तृप्ति ने बताया कि बतौर आउटसाइडर उन्हीं के लिए ही नहीं, बल्कि हर किसी के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाए रखना मुश्किल होता है।
फिल्मफेयर संग बातचीत में तृप्ति ने कहा- बहुत अलग तरह की मुश्किलों से आप जूझते हो जब आप यहां ऑडिशन देने के लिए आते हो। कई बार आपको एक ही दिन में 3-4 ऑडिशन्स देने पड़ते हैं। मेरे लिए ये सब करीब डेढ़ साल तक चलता रहा. ऑडिशन देने में मुझे ज्यादा गबराहट होती है, जबकि मैं कैमरा अच्छे से फेस कर लेती हूं।


