मोहाली (नेहा): पंजाब के एक गांव की पंचायत ने लव मैरिज पर एक ऐसा फैसला लिया जिसने बवाल खड़ा कर दिया। मोहाली जिले के मानकपुर शरीफ की ग्राम पंचायत ने ‘लव मैरिज’ पर बैन लगा दिया है। पंचायत ने फरमान दिया है कि गांव का जो भी युवक या युवती मां-बाप की मर्जी के बिना भागकर शादी करेंगे, उन्हें ‘गांव निकाला’ की सजा भुगतनी होगी।
यह पूरा मामला गांवों में परंपराओं और लोगों की व्यक्तिगत आजादी के बीच टकराव को उजागर करता है। खासकर ऐसे समय में जब यह गांव चंडीगढ़ जैसे प्रोग्रेसिव शहर से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर है। 31 जुलाई को पंचायत ने एकमत से एक प्रस्ताव पास किया कि गांव या आसपास के इलाके में कोई भी कपल अगर परिवार या समाज की मंजूरी के बिना लव मैरिज करता है, तो उसे गांव में नहीं रहने दिया जाएगा। इतना ही नहीं, पंचायत का यह भी आदेश है कि जो लोग ऐसे कपल का साथ देंगे या उन्हें पनाह देंगे, उन पर भी कार्रवाई होगी।