पटना (राघव): इस साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में बिहार में सियासी पारा गरम है। इस बीच राजद से निष्कासित किए गए लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अभी तक किसी राजनीतिक दल के गठन का ऐलान नहीं किया है। लेकिन अलग-अलग सीट से उम्मीदवारों को समर्थन देने का वो लगातार ऐलान कर रहे हैं। आज तेज प्रताप यादव ने जहानाबाद की घोसी सीट के गांधी यादव से मीटिंग की। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने उन्हें टीम तेजप्रताप में शामिल कराया और घोसी से गांधी यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी बहुत सारे लोग पाइपलाइन में हैं, जो टीम तेज प्रताप में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, हमारे संगठन से गांधी यादव चुनाव लड़ना चाहते हैं। इनका स्वागत है और मदद किया जाएगा। पाइपलाइन में बहुत सारे लोग हैं, जो लगातार जुड़ रहे हैं। गांधी यादव घोसी सीट से चुनाव लड़ेंगे। ये पूछे जाने पर कि राहुल गांधी 17 अगस्त से वोट यात्रा करने के लिए बिहार आने वाले हैं। इसे लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि ये राहुल ली जाने या तेजस्वी जी जानें कि वे क्या करेंगे। चुनाव आ गया है तो हमको फाइट करना ही है, लड़ना ही है।
बता दें कि बीते दिनों तेज प्रताप यादव ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए पांच छोटे दलों के साथ गठबंधन बनाने की घोषणा की थी। तेज प्रताप ने यह घोषणा एक संवाददाता सम्मेलन में की, जिसमें पांचों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हुए। तेज प्रताप को हाल ही में उनके पिता एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था। ये पांच दल विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) हैं।