नई दिल्ली (नेहा): रिषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान शुभमन गिल की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंत पहली बार भारत की टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं।
दूसरे टेस्ट के टॉस के दौरान पंत ने बताया कि नियमित कप्तान शुभमन गिल इस मैच में खेलने के लिए काफी उत्सुक थे, लेकिन चोट अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं होने के चलते मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी।
पंत ने कहा, ‘शुभमन धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। वह मैच खेलने को बहुत eager था, लेकिन शरीर ने उसे अनुमति नहीं दी।’ गिल को गर्दन में चोट है जिसके कारण वह गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो गए। इसी साल उन्हें भारत की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था।


